DDMA की बैठक आज, दिल्ली में अनलॉक-4 की गाइडलाइन और मेट्रो परिचालन होगा मुख्य अजेंडा

नई देश में अनलॉक-4 शुरू हो गया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने आज अहम बैठक बुलाई है। की बैठक में अनलॉक-4 की गाइडलाइन के साथ-साथ सेवाएं शुरू होने को लेकर तैयारियों पर बात होनी है। सात सितंबर से दिल्ली मेट्रो शुरू हो रही है। ऐसे में डीडीएमए इसको लेकर अपना भी प्लान तैयार कर रहा है। अनलॉक-4 में कुछ बदले नियमों के साथ 7 सितंबर से दिल्ली में मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। कोरोना महामारी फैलने के बाद पांच महीने से मेट्रो सेवा बंद है। केंद्र की ओर से मेट्रो के परिचालन को मंजूरी मिलने के बाद सेवाएं शुरू की जा रही हैं। हालांकि कुछ बदले नियमों के साथ अब मेट्रो में सफर किया जा सकेगा। मेट्रो में टोकन से यात्रा की इजाजत नहीं मेट्रो में अब ये नए नियम दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, डीएमआरसी सात सितंबर से फेज वाइज मेट्रो स्टेशन खोलने पर विचार कर रही है। शुरुआत में सभी स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन नहीं रुकेगी। जो मेट्रो स्टेशन खोले जाएंगे, वहां स्टेशन के बाहर थर्मल चेकिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। मेट्रो स्टेशन में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अंदर आने दिया जाएगा और यात्रियों के लिए मास्क जरूरी होगा। इसके साथ-साथ टोकन काउंटर भी बंद रहेगा और स्मार्ट कार्ड के जरिये ही लोग सफर कर सकेंगे। टोकन से यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी। 'सुनिश्चित करेंगे कि मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो' दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। प्रवेश के समय यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। स्मार्ट कार्ड और भुगतान के अन्य डिजिटल तरीकों का उपयोग किया जाएगा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3bpdTSH
DDMA की बैठक आज, दिल्ली में अनलॉक-4 की गाइडलाइन और मेट्रो परिचालन होगा मुख्य अजेंडा DDMA की बैठक आज, दिल्ली में अनलॉक-4 की गाइडलाइन और मेट्रो परिचालन होगा मुख्य अजेंडा Reviewed by IB CITY on 7:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.