दीपक के दास, नई दिल्ली साल 2018 के दौरान, सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत का सामाजिक-आर्थिक प्रभाव 91 लाख रुपये रहा। गंभीर रूप से चोटिल होने पर यह रकम 3.6 लाख रुपये के करीब बैठती है। ये आंकड़े सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक स्टडी में निकलकर आए हैं। मंत्रालय ने 2018 में 1.51 लाख लोगों की मौत और 4.69 लाख लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही है। उसके अनुसार, इससे कुल 1.47 लाख करोड़ रुपये का प्रभाव पड़ा। कई मामलों में मौतों और चोटों का पता नहीं चलता, स्टडी में उसको ध्यान में रखते हुए 5.9 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया है जो कि जीडीपी का 3.1 प्रतिशत है। साल 1999 के बाद से यह पहली ऐसी स्टडी है जिसमें सड़क हादसों में होने वाली मौतें, घायलों और चोटों से हुए आर्थिक नुकसान का आंकलन किया गया है। दुनियाभर में ऐसी स्टडीज होती हैं ताकि सुरक्षित इन्फ्रास्ट्रक्चर और बेहतर नियम तैयार किए जा सकें, जिंदगियां बचाई जा सकें। अभी यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और मंत्रालय इसे पढ़ रहा है। यह स्टडी आईआईटी दिल्ली के ट्रांसपोर्टेशन रिसर्च ऐंड इंजरी प्रिवेंशन प्रोग्राम (TRIPP) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) ने की है। इसमें तीन तरह की परिस्थितियों के आधार पर तीन तरह के अनुमान जारी किए गए हैं। तीसरा अनुमान ग्लोबल बर्डन ऑफ डिलीज (GDB) पर आधारित है और उसके चलते 8.63 लाख रुपये का असर पड़ने का अनुमान लगाया गया है। हर खर्च को ध्यान में रखकर लगाया गया अनुमानसूत्रों के अनुसार, यह अनुमान मेडिकल खर्चों, आय के साधन बंद होना (आउटपुट कॉस्ट), दर्द, दुख, वाहन को नुकसान, सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान और प्रशासनिक खर्च को ध्यान में रखकर लगाए गए हैं। वित्तीय असर कितना होगा, यह अनुमान लगाने के लिए संबंधित व्यक्ति की वर्तमान आय और भविष्य में संभावित आय का अनुमान लगाकर समाज को होने वाले नुकसान का अंदाजा लगाया जाता है। अगर कोई व्यक्ति मर जाता है या पूरी तरह विकलांग हो जाता है तो उसे भी ध्यान में रखा जाता है। पीड़ित को उठाना पड़ता है सबसे ज्यादा नुकसानसड़क हादसों में मौतों के सामाजिक-आर्थिक प्रभाव में बड़ा हिस्सा आउटपुर कॉस्ट का है जो करीब 74 लाख रुपये प्रति व्यक्ति है। गंभीर रूप से चोटों की सूरत में इसका 50% से ज्यादा हिस्सा मेडिकल खर्च में चला जाता है। रिपोर्ट में यह भी हाइलाइट किया गया है कि कैसे पीड़ित से जुड़ी लागत असल में सड़क हादसों की कुल लागत का करीब 98 प्रतिशत है। 18 से 45 साल की उम्र के पीड़ितों को पूरे हादसे की लागत का 70% उठाना पड़ता है। यह स्टडी में 14 शहरों के पुलिस थानों और 20 शहरों के 53 अस्पतालों से मिले डेटा के आधर पर की गई है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2G2d5Ic
सड़क हादसे में होने वाली हर मौत से समाज को 91 लाख रुपये का नुकसान: सरकारी स्टडी
Reviewed by IB CITY
on
11:47 AM
Rating:
No comments:
Thanks for visit IB City