नई दिल्ली भारत और चीन के बीच बीते 5 महीनों से तनातनी जारी है। गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प के बाद से ही सीमा पर माहौल तनावपूर्ण हैं। इस बीच चीन को अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए भारत ने सीमा पर अपनी सबसे शक्तिशाली मिसाइल को तैनात किया है। निर्भय नाम की यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है। निर्भय क्रूज मिसाइल की मारक क्षमता 1000 किमी रेंज तक बताई जा रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक का निशाना अचूक है। निर्भय को डीआरडीओ ने विकसित किया है और यह पूरी तरह से भारत में बनी स्वदेशी मिसाइल है। निर्भय की यह पहली तैनाती है। पिछले सात सालों से यह टेस्टिंग की प्रक्रिया में था। यह किसी भी मौसम में दुश्मन के ठिकाने को तबाह करने की क्षमता रखता है। सूत्रों के मुताबिक, तिब्बत तक मार करने की क्षमता निर्भय में है। चीन ने भी बढ़ाई हथियारों की तैनाती सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तिब्बत के कई नए ठिकानों पर चीन की पीएलए ने अचानक मिसाइलों की तैनाती बढ़ा दी है। सैटेलाइट तस्वीरों में चीन की यह हरकत साफ देखी जा सकती है। चीन की आक्रामता को देखते हुए भारत ने भी अपनी सीमाओं की सुरक्षा बढ़ाने की कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में निर्भय को सीमा पर तैनाती दी गई है। वहीं, इसके अलावा सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को टैंक्स, लड़ाकू वाहनों और अन्य हथियारों से लैस कर दिया गया है। लद्दाख में चीन से लगी सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए सर्दियों के जरूरी सामान जुटा लिए गए हैं। चीनी सेना को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत के पास टी-90, टी-72, बीएमपी-2 जैसे लड़ाकू वाहन हैं, जो माइनस 40 डिग्री सेल्सियस पर भी ऑपरेट कर सकते हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3cMzsgQ
चीन को करारा जवाब देने के लिए सीमा पर तैनात हुआ स्वदेशी 'निर्भय', जानें खासियत
Reviewed by IB CITY
on
8:47 AM
Rating:
No comments:
Thanks for visit IB City