कानपुर कानपुर की रहने वाली दो सहेलियों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर आपस में शादी कर ली। दोनों लड़कियों के परिवारवालों ने चौकी में जमकर हंगामा किया। यही नहीं, लड़कियों ने परिवार के साथ जाने से इनकार कर दिया। दोनों लड़कियों ने मंदिर में शादी की और किराए का मकान लेकर अलग रहने लगी हैं। उनका कहना है कि हम दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करने का अधिकार है। वहीं एक लड़की के परिवारवालों का आरोप है कि उनकी बेटी नाबालिग है और कीर्ति के कहने पर घर से नगदी और जेवरात लेकर गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बर्रा थाना क्षेत्र स्थित गुजंन विहार में रहने वाली कीर्ती तिवारी और पड़ोस में रहने वाली नंदनी गौतम का एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ही परिवारों को उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी थी। हालांकि, परिवारवाले शादी को राजी नहीं थे। कीर्ती के परिवारवालों ने उसकी शादी 23 जनवरी 2019 को बर्रा सात में रहने वाले शंकर शुक्ला से कर दी थी। कीर्ति का आरोप है कि पति नशे में आए दिन मारपीट करता था और प्रताड़ित करता था। इस वजह से वह अक्टूबर 2019 में पति का घर छोड़कर मायके में रहने लगी थी। 'बदनामी का डर सता रहा था'कीर्ति का कहना है, 'पति का घर छोड़ने के बाद मेरे संबंध पड़ोस में रहने वाली नंदनी गौतम से हो गए। हम दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे।हमने अपने-अपने परिवारवालों के सामने आपस में शादी करने का प्रस्ताव रखा था। परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था। सभी को समाज में होने वाली बदनामी का डर सता रहा था।' एक महीने पहले मंदिर में की शादी कीर्ति और नंदनी ने बताया कि बीते 25 अगस्त को हम दोनों ने बिठूर के एक मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद अपने-अपने घर में रहने लगे थे। इसके बाद बीते 23 सितंबर को दोनों घर से भाग कर किराय का कमरा लेकर रहने लगे थे। अब हम दोनों अलग नहीं रह सकते है, यदि हमे अलग करने का प्रयास किया तो दोनों लोग अपनी जान दे देगें। 'लड़कों से है नफरत...' कीर्ति और नंदनी ने पुलिस के सामने कहा, 'हमें लड़कों से नफरत है। लड़के बिल्कुल भी पसंद नहीं है।' कीर्ति ने कहा, 'मेरे परिवारवालों ने मेरी शादी कराई थी, वह लड़का मेरे साथ मारपीट करता था। नशे की हालत में मुझे प्रताड़ित करता था। इस वजह से मुझे लड़कों से नफरत हो गई है।' थाने में खूब हुआ ड्रामा नंदनी के परिवार ने बर्रा चौकी में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कीर्ति उनकी नाबालिग बेटी को अगवा कर ले गई है। कीर्ति के कहने पर नंदनी घर से जेवरात और नगदी भी ले गई है। इस तहरीर के अधार पर पुलिस ने दोनों लड़कियों को चौकी बुलाया। बर्रा चौकी में दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दोनों ही परिवार आपस में एक दूसरे भिड़ने लगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3mYSsNJ
'लड़कों से नफरत है'...दो लड़कियों ने आपस में कर ली शादी, भिड़े घरवाले
Reviewed by IB CITY
on
8:47 AM
Rating:
No comments:
Thanks for visit IB City