NDA और महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर आज हो सकता है फैसला

पटना बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमा घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग तय नहीं कर पाया है। उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को दोनों गठबंधन सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा अनाउंसमेंट कर सकते हैं। दोनों ही गठबंधन के सारे बड़े नेता बुधवार को दिल्ली में हैं। चर्चा है कि केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत के बाद बुधवार को सीट शेयरिंग को लेकर दोनों गठबंधन कोई फैसला ले सकती है। बीजेपी के सारे बड़े नेता दिल्ली तलब BJP के शीर्ष नेताओं को आनन-फानन में दिल्ली बुलाया गया है। मंगलवार की शाम जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल और संगठन प्रभारी नागेंद्र को दिल्ली बुलाया गया तो वहीं बुधवार की सुबह सुशील कुमार मोदी और मंगल पांडे ने दिल्ली की फ्लाइट पकड़ी है। NDA बुधवार को सीटों के बंटवारे को लेकर आधिकारिक रूप से अंतिम फैसला ले सकता है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी एलजेपी को 30 सीटें देने को तैयार हो गई है। हालांकि चिराग पासवान अभी भी 40 से कम सीटों पर तैयार नहीं हो रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एलजेपी को एनडीए में बनाए रखने के लिए बीजेपी क्या कदम उठाती है। कांग्रेस ने भी बिहार के नेताओं को बुलाया उधर, महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हो पाया है। आरजेडी कांग्रेस को मनाने की हर संभव कोशिश कर रही है। इसी बीच सीट शेयरिंग पर बात करने के लिए कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली में अपने बिहार इकाई प्रमुख मदन मोहन झा और सीएलपी नेता सदानंद सिंह को दिल्ली बुलाया है, जहां दोपहर तीन बजे स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। बुधवार को ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा सकता है और इसकी घोषणा सप्ताह के अंत तक की जा सकती है। उधर, सूत्रों के हवाले से राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है कि के फार्मूले को लेकर चर्चा जारी है। चर्चा है कि RJD- 135 से 140, कांग्रेस- 60 से 65, लेफ्ट- 20 से 25, वीआईपी- 5 से 8, झामुमो- 3 और सपा 2 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। गठबंधन में VIP के बने रहने पर संशय बरकरार है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30jTtGC
NDA और महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर आज हो सकता है फैसला NDA और महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर आज हो सकता है फैसला Reviewed by IB CITY on 9:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.