नई दिल्ली दिल्ली की एक अदालत ने सरकारी गोपनीयता कानून के तहत जासूसी मामले में गिरफ्तार स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पत्रकार के वकील आदिश अग्रवाल ने बताया कि न्यायाधीश ने मामले में दो सह आरोपियों चीनी महिला और नेपाली व्यक्ति को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वकील ने बताया कि रविवार रात उन्हें अदालत में पेश करते हुए जांच अधिकारी ने कहा कि अब आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने बताया था कि 14 सितंबर को गिरफ्तार शर्मा के पास से रक्षा संबंधित कुछ गुप्त दस्तावेज मिले थे। पुलिस ने बताया था कि अन्य दो आरोपी मुखौटा कंपनियों के जरिए शर्मा को बड़ी रकम का भुगतान कर रहे थे। इससे पहले सोमवार को अदालत ने राजीव शर्मा की पुलिस हिरासत सात दिन के लिए बढ़ा दिया था। शर्मा को सरकारी गोपनीयता कानून (Official Secret Act) के तहत गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि मुख्य मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट पवन सिंह राजावत ने शर्मा के दो सहयोगियों एक चीनी महिला और एक नेपाली नागरिक की पुलिस हिरासत भी 28 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी थी। अब रविवार को सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3mZ48QH
जासूसी मामलाः न्यायिक हिरासत में भेजे गए पत्रकार राजीव शर्मा
Reviewed by IB CITY
on
8:47 AM
Rating:
No comments:
Thanks for visit IB City