आज पीएम मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात', राहुल गांधी ने की यह मांग

प्रधानमंत्री आज '' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के साथ अपनी भावना का इजहार करेंगे। अपने रेडियो कार्यक्रम के 69वें एपिसोड में वो देशवासियों से कुछ अपील करेंगे, कुछ सुझाव देंगे। इसे सुबह 11 बजे दूरदर्शन और आकाशवाणी के सभी चैनलों पर सुना जा सकता है। हम भी प्रधानमंत्री की प्रमुख बातों से आपको रू-ब-रू करवाते रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, '27 सितंबर को 11 बजे मन जरूर जुडे़ं।' उन्होंने इस ट्वीट के साथ #MannKiBaat भी लिखा। प्रधानमंत्री का यह एपिसोड संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में उनके संबोधन के अगले दिन ही प्रसारित होने जा रहा है। दूसरी तरफ, किसान विधेयकों के मुद्दे पर 1997 से साथ रहा अकाली दल, बीजेपी के अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग हो चुका है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज के मन की बात में कोविड पर चर्चा की मांग की। उन्होंने सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला के एक ट्वीट से जुड़ी खबर के हवाले से ट्वीट कर कहा, 'काश, कोविड एक्सेस स्ट्रैटिजी पर ही मन की बात होती।' ध्यान रहे कि पूनावाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि सभी भारतीयों को कोरोना टीका लगाने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। अपने 68वें मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर खासा जोर दिया था। उन्होंने नई शिक्षा नीति का फायदा छात्रों तक पहुंचाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र किया था। तब उन्होंने कहा था, 'मुझे विश्वास है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से देश में बड़ा बदलाव आने वाला है। छात्रों को इसका लाभ पहुंचाने में हमारे शिक्षकों की भी बड़ी भूमिका होगी।' ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद से ही मन की बात के जरिए लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं। वो इस कार्यक्रम के जरिए देश की कई समस्याओं और उनके समाधान के तरीकों पर बात कर चुके हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3i1loAY
आज पीएम मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात', राहुल गांधी ने की यह मांग आज पीएम मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात', राहुल गांधी ने की यह मांग Reviewed by IB CITY on 9:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.