नोएडा: मसाज कराने आए DRDO के साइंटिस्ट का अपहरण, मांगी फिरौती

नोएडा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) दिल्ली में तैनात साइंटिस्ट का मसाज करने के दौरान अपहरण कर लिया गया‌। आरोपियों ने उन्हें छोड़ने की ऐवज में फिरौती की डिमांड की। मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा का है। बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसी के साइंटिस्ट का अपहरण कर हनीट्रैप में फंसाने की साजिश थी। साइंटिस्ट के अपरहण की सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में थाना सेक्टर-49 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से लेकर तमाम पुलिस ऑफिसर की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को साइंटिस्ट को सेक्टर-35 से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने दो युवतियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, डीआरडीओ में कार्यरत साइंटिस्ट सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में परिवार के साथ रहते हैं। वह डीआरडीओ के दिल्ली स्थित ऑफिस में तैनात हैं। उन्हें हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश रची गई है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में साइंटिस्ट के परिजनों ने थाना सेक्टर-49 पुलिस से मुलाकात की है। वहीं पुलिस इस मामले को छिपाने में लगी हुई है। मोबाइल और कैश भी लूट लिए शनिवार शाम वह इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे। इसके कुछ देर बाद वह सेक्टर-35 सिटी सेंटर पहुंच गए। वहां दो युवतियों समेत तीन लोगों ने मारपीट कर साइंटिस्ट से मोबाइल और कैश लूटकर उनका अपहरण कर लिया। रविवार देर रात आरोपियों ने साइंटिस्ट के फोन से उनकी पत्नी को फोन कर फिरौती मांगी। देर रात हुई गिरफ्तारी साइंटिस्ट की पत्नी ने तुरंत इसकी शिकायत थाना सेक्टर-49 पुलिस से की। पुलिस कमिश्नर से लेकर तमाम ऑफिसर ने साइंटिस्ट की तलाश शुरू कर दी। देर शाम पुलिस की एक टीम ट्रेस कर आरोपियों को सेक्टर-35 से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि साइंटिस्ट को सकुशल छुड़ा लिया गया है। उनका अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30eTRGe
नोएडा: मसाज कराने आए DRDO के साइंटिस्ट का अपहरण, मांगी फिरौती नोएडा: मसाज कराने आए DRDO के साइंटिस्ट का अपहरण, मांगी फिरौती Reviewed by IB CITY on 8:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.