पटना सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया है। मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी की गई। इसमें कहा गया है कि आनंद किशोर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के पद पर 25 सितम्बर 2020 के प्रभाव से अगले तीन वर्षों के लिए नियुक्त किया जाता है। राज्य सरकार ने 25 सितम्बर, 2020 के प्रभाव से अगले तीन साल के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का पुनर्गठन किया है। मंगलवार को इसकी भी अधिसूचना जारी की गई। पुनर्गठित आठ सदस्यीय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर, जबकि सदस्य सचिव बोर्ड के पदेन सचिव को बनाया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यों का विवरण बिहार विद्यालय समिति की ओर से विगत वर्षों में परीक्षा व्यवस्था में तकनीक आधारित किए गए सुधारों के तहत बिहार बोर्ड ने दो वर्षों यानि 2019 और 2020 में देश में सबसे पहले मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी कर कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी क्रम में इस साल 2020 में समिति की ओर से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट देश में सबसे पहले दिनांक 24 मार्च 2020 को प्रकाशित किया गया, जो देश के इतिहास में अब तक का फास्टेस्ट रिजल्ट था। इसके बाद समिति की ओर से वार्षिक परीक्षा, 2020 का रिजल्ट कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के बीच ही दिनांक 26 मई, 2020 को जारी किया गया। समिति की ओर से यह रिजल्ट भी देश में सबसे पहले जारी किया गया था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2QMBlzI
नीतीश के चहेते नौकरशाह को फिर मिला इनाम, तीन साल और रहेंगे BSEB चेयरमैन
Reviewed by IB CITY
on
7:47 AM
Rating:
No comments:
Thanks for visit IB City