Facebook Row: संसदीय समिति आज करेगी चर्चा, शशि थरूर ने तलब किए FB के प्रतिनिधि

नई दिल्ली फेसबुक के मुद्दे पर सियासी घमासान जारी है। इस बीच संसद की एक समिति आज यानी बुधवार को बैठक करेगी। बैठक में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Social media platform) के कथित दुरुपयोग को लेकर चर्चा होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (Senior leader ) की अध्यक्षता वाली सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की स्थायी समिति ने फेसबुक के प्रतिनिधियों को तलब किया है। समिति, नागरिक अधिकारों (Civil Rights) की रक्षा के विषय और सोशल मीडिया मंच के कथित दुरुपयोग पर उनके विचार सुनेगी। प्रणब मुखर्जी ने निधन की वजह से टल गई थी बैठक संसद की समिति ने इस मुद्दे पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधियों को भी तलब किया है। पहले समिति की बैठक मंगलवार को होनी थी, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) के निधन की वजह से बैठक टाल दी गई। कांग्रेस ने लगाया फेसबुक और बीजेपी के बीच ‘साठगांठ’ होने का आरोप कांग्रेस ने कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों की खबरों का हवाला देते हुए मंगलवार को फेसबुक और बीजेपी के बीच ‘साठगांठ’ होने का फिर आरोप लगाया। कांग्रेस ने दावा किया कि भारत के लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव पर किया गया ‘हमला’ बेनकाब हुआ है। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि इस पूरे प्रकरण की तत्काल जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर लोगों को दंडित किया जाना चाहिए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/32NvCPN
Facebook Row: संसदीय समिति आज करेगी चर्चा, शशि थरूर ने तलब किए FB के प्रतिनिधि Facebook Row: संसदीय समिति आज करेगी चर्चा, शशि थरूर ने तलब किए FB के प्रतिनिधि Reviewed by IB CITY on 7:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.