नई दिल्लीएक महीने में दूसरी बार मणिपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पिछले महीने 11 अगस्त को भूकंप आया था, जबकि सोमवार देर रात करीब 2.39 बजे दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 आंकी गई। भूकंप का केंद्र मणिपुर के 55 किलोमीटर पूर्व में उखरूल में था। हालांकि, इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है। इससे पहले 11 अगस्त को शाम करीब साढ़े सात बजे मणिपुर के कुछ हिस्सों में भूकंप आया था। अच्छी बात यह है कि इस भूकंप के दौरान भी कोई नुकसान नहीं हुआ था। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र मणिपुर के मोइरंग इलाके से 43 किमी दक्षिण में था। भूकंप की तीव्रता 4.0 बताई गई थी। अधिकारियों का कहना है कि झटकों के कारण कुछ देर तक मोइरंग और इसके आसपास के हिस्सों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। बीते कुछ महीनों में कई बार भूकंप के झटके उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के तमाम हिस्सो में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। हाल ही में दिल्ली, एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और राजस्थान में भी हल्के भूकंप की घटनाएं बीते कुछ महीनों में रिपोर्ट की जा चुकी हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3lzgez6
एक महीने में दूसरी बार भूकंप के झटकों से थर्राया मणिपुर, रिक्टर स्केल पर 5.1 तीव्रता
Reviewed by IB CITY
on
7:47 AM
Rating:
No comments:
Thanks for visit IB City