नई दिल्लीमहामारी कोरोना वायरस दुनियाभर में तबाही मचाने के बाद भारत में चरमोत्कर्ष पर है। अगस्त महीने में देश में लगभग 20 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जो दुनिया के किसी भी देश में एक महीने में मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। यही नहीं, इस दौरान 28,859 लोगों की मौत हुई, जो पिछले महीने यानी जलाई की तुलना में 50% अधिक थी। भारत में अगस्त महीने के 31 दिनों के दौरान 19,87,705 कोरोना वायरस के मरीज पाए गए। इसके साथ ही अमेरिका में जुलाई महने में दर्ज किए गए 19,04,462 मामलों का रेकॉर्ड टूट गया। भारत के नाम किसी एक महीने में सबसे अधिक केस का अनचाहा रेकॉर्ड दर्ज हो गया है। मौतों की बात करें तो अमेरिका और ब्राजील अगस्त महीने में कहीं आगे रहे। अमेरिका में 31 हजार की मौत हुई तो ब्राजील में 29,565 की। यहां भारत तीसरे नंबर पर है, लेकिन यह आंकड़ा कहीं से भी पॉजिटिव नहीं दिखाई दे रहा है। कोरोना के केसों में लगाम नहीं लगाया गया तो आने वाले कुछ सप्ताहों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। 36 लाख पार हुए केस ओवरऑल आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत में 36.8 लाख मरीज सामने आए हैं, जबकि सुकून की बात यह है कि इसमें 28.3 लाख लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं। देश में 7.9 लाख ऐक्टिव केस हैं। ऐक्टिव केस की बात करें तो सिर्फ अमेरिका ही आगे है। वहां फिलहाल 25.6 लाख ऐक्टिव केस हैं। जबकि मौतों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। अमेरिका में 1.87 लाख, जबकि ब्राजील में अब तक 1.2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में यह आंकड़ा 65,373 है। सोमवार को मिली कुछ राहतसोमवार को 65,968 नए केस सामने आए, जो पिछले सप्ताह किसी एक दिन दर्ज किए गए सबसे कम केस थे। दूसरी ओर, 24 घंटे में कुल 824 लोगों की मौत हुई, 3 अगस्त के बाद सबसे कम थी। देखा जाए तो रविवार को 80 हजार के करीब केस सामने आए थे। ऐसे में सोमवार को नए केस कम आने से कुछ राहत जरूर मिली है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34RXkh8
एक महीने में लगभग 20 लाख भारतीयों को हुआ कोरोना, रेकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस से बढ़ा खौफ
Reviewed by IB CITY
on
6:47 AM
Rating:
No comments:
Thanks for visit IB City