राहुल गांधी के करीबियों से ही कांग्रेस को खतरा!

नई दिल्ली मध्य प्रदेश में और राजस्थान में द्वारा बगावती तेवर अपनाने के बाद कांग्रेस के भीतर राहुल के यूथ ब्रिगेड को लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी है। जब पार्टी के अध्यक्ष हुआ करते थे, तब ये नेता उनके काफी करीबी थे और इन पर राहुल गांधी का विश्वास भी काफी ज्यादा था। अगला कौन, यह सवाल अहम पार्टी के तमाम नेताओं के मन में यह सवाल दौड़ रहा है कि अगला कौन है। जब उनके दिमाग में यह सवाल आता है कि अगला कौन है, तो जो लोग राहुल गांधी के काफी करीबी थे, उनका नाम पहले जेहन में आता है। कई नेता पार्टी से संतुष्ट नहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के एक नेता का कहना है कि जिन नेताओं को कम समय में ज्यादा जिम्मेदारी दी गई और उनकी क्षमताओं और प्रभाव से पार्टी परिचित भी है। ऐसे में अगर वे नेता वर्तमान में संतुष्ट नहीं हैं तो इसका मतलब कुछ गड़बड़ तो जरूर है। बता दें कि कांग्रेस के भीतर बड़े फैसले CWC के जरिए लिए जाते हैं। कई नेताओं पर पार्टी की नजर सूत्रों का कहना है कि पायलट और सिंधिया की पहचान कांग्रेस में रहते हुए राहुल ब्रिगेड के नेताओं के रूप में थी। फिलहाल ये दोनों बागी हो चुके हैं। बात जब राहुल ब्रिगेड की होती है तो इसमें हरियाणा से अशोक तंवर, मध्य प्रदेश यूनिट के पूर्व चीफ अरुण यादव, मुंबई के पूर्व चीफ मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजबा, झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार और कर्नाटक के पूर्व चीफ दिनेश गुंडू का नाम सामने आता है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2BAskG8
राहुल गांधी के करीबियों से ही कांग्रेस को खतरा! राहुल गांधी के करीबियों से ही कांग्रेस को खतरा! Reviewed by IB CITY on 7:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.