दुनिया में कोरोना की सबसे तेज स्‍पीड भारत में

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली भारत में अब कोरोना महामारी का संक्रमण दुनिया में सबसे तेजी के साथ बढ़ रहा है। ब्लूमबर्ग कोरोना वायरस ट्रैकर के मुताबिक पिछले सप्ताह के मुकाबले इसमें 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। कोरोना के कुल केसों के मामले में भारत दुनिया भर में अमेरिका और ब्राजील से ही पीछे है। भारत और ब्राजील में सबसे कम टेस्ट किए गए हैं। भारत में प्रति हजार लोगों पर 11.8 और ब्राजील में 11.93 टेस्ट किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ अमेरिका में प्रति हजार लोगों पर 152.98 और रूस में 184.34 टेस्ट हो रहे हैं। रिकवरी रेट 64.23%, डेथ रेट 2.25 प्रतिशतदेश में मंगलवार को लगातार छठे दिन कोरोना के 45 हजार से ज्यादा नए केस आए। 24 घंटों के दौरान आए मामलों की संख्या 47,704 थी। इस दौरान 654 की जान पर कोरोना भारी पड़ा तो 35,176 लोगों ने इसे मात देने में कामयाबी हासिल की। पिछले पांच दिनों से कोरोना को मात देने वालों की संख्या 30 हजार से ज्यादा रही है और रिकवरी रेट 64.23 फीसदी पर पहुंच गया है। सरकार का कहना है कि डेथ रेट भी अब 2.25 प्रतिशत हो गया है। देश के जिन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं। सरकार ने माना, 10 करोड़ नौकरियों पर खतराएक सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड संकट में देश के अंदर 10 करोड़ नौकरियों पर खतरा पैदा हो गया है। रिपोर्ट में कोविड महामारी के बाद उपजे आर्थिक संकट से निबटने के लिए कृषि से ज्यादा उद्योग पर फोकस करने की बात भी कही गई है। यह रिपोर्ट राज्यसभा की स्टैडिंग कमिटी के सामने रखी गई। सरकार की ओर से नौकरियों पर ऐतिहासिक संकट की बात पहली बार किसी सरकारी रिपोर्ट में सामने आई है। कोरोना के नाम पर प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियों पर होगा एक्शनफूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उन कंपनियों को आगाह किया है जो उनके फूड आइटम्स के सेवन से कोरोना संक्रमण के ठीक होने या उससे बचाने का दावा करती हैं। सूत्रों के मुताबिक, अथॉरिटी ने इस बाबत राज्यों को लिखे एक पत्र में कहा है कि इस तरह के दावों पर कड़ी नजर रखी जाए और भ्रामक दावे करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का प्रसार होने के बाद से ऐसे खाद्य उत्पादों और पेयों की बाढ़ सी आ गई है जो कोरोना से बचाने का दावा करते हैं। हाल में ही एक पापड़ के सेवन से कोरोना को रोकने का दावा सामने आने पर काफी विवाद हुआ था। इस पापड़ का प्रचार एक केंद्रीय मंत्री करते पाए गए थे। LNJP में सोमवार को एक भी मौत नहीं : केजरीवालदिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल एलएनजेपी में सोमवार को एक भी मौत नहीं हुई। खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि सोमवार को एलएनजेपी में कोई मौत नहीं। दिल्ली में जिस अस्पताल में सबसे ज्यादा मरीज एडमिट हैं, अगर वहां किसी एक दिन एक भी मौत नहीं होती तो कहीं न कहीं इससे एक पॉजिटिव संदेश जाता है। न केवल अस्पताल में काम करने वाले कोविड वॉरियर बल्कि यहां इलाज के लिए आगे मरीजों व तीमारदारों के लिए भी राहत की बात है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3f3MtBX
दुनिया में कोरोना की सबसे तेज स्‍पीड भारत में दुनिया में कोरोना की सबसे तेज स्‍पीड भारत में Reviewed by IB CITY on 8:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.