छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 300 से ज्यादा हो चुकी है। प्रशासन ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन का एलान किया है और जिले के कलेक्टर वीडियो जारी कर लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। इस बीच छतरपुर जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोरोना से लड़ने के लिए प्रशासनिक बदइंतजामी की पोल खोल रहा है। वीडियो एक महिला द्वारा बनाया गया है जिसका कोरोना संक्रमित बच्चा अस्पताल में भर्ती है। महिला का आरोप है कि बच्चे को कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। फिर भी उसे संक्रमित बताकर जबरदस्ती अस्पताल में रखा गया है। महिला बताती है कि भर्ती होने के तीन दिन बाद भी उसके बच्चे का इलाज अब तक नहीं किया गया। वीडियो में कुछ अन्य महिलाएं भी हैं जो यही आरोप लगा रही हैं। उनका कहना है कि अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में सफाई नहीं होती। वॉर्ड में पानी नहीं आता। टॉयलेट में इतनी गंदगी है कि मरीजों को अंदर जाने से डर लगता है। वीडियो में बच्चे की मां कह रही है कि अस्पताल में रहे तो कोरोना से भले बच जाएं, लेकिन किसी दूसरी बीमारी से जान चली जाएगी। उसने अपने बच्चे को अस्पताल से बाहर लगाने की गुहार भी लगाई है। वीडियो रविवार को बनाया गया है जो अब वायरल हो रहा है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30QoPUB
MP: जिला अस्पताल का हाल, वीडियो वायरल
Reviewed by IB CITY
on
7:47 AM
Rating:
No comments:
Thanks for visit IB City