गोरखपुर: समझ गई थी पुलिस, मारा गया बच्‍चा

एनबीटी, गोरखपुर बलराम को अगवा करने वाले बदमाश एक करोड़ की फिरौती से 20 लाख तक पहुंच गए थे। जैसे ही बदमाश 20 लाख लेने को तैयार हुए, पुलिस का माथा ठनक गया और उसे अंदेशा हो गया था कि बलराम मारा जा चुका है। पिपराइच के रहने वाले बलराम (14) का अपहरण रविवार को दिन में करीब 12 बजे हुआ था। एक बजे पिता महाजन गुप्ता के मोबाइल पर फोन आया पर वह उठा नहीं सके। फिर 3 बजे 10 मिनट के अंतराल पर तीन कॉल आई। रात 9 बजे आखिरी कॉल आई। तब तक, पुलिस हरकत में आ चुकी थी। बदमाशों की आवाज हो चली थी बेदममहाजन गुप्ता का फोन सर्विलांस पर लगाया जा चुका था। पुलिस सभी कॉल सुन रही थी। रात 9 बजे आखिरी कॉल ने पुलिस को डरा दिया। अपहर्ताओं ने फिरौती की रकम एक करोड़ से घटाकर 20 लाख कर दी थी। उनकी आवाज भी बेदम थी। ऐसा लग रहा था कि अब वे चाहते हैं कि जो मिल जाए, वे ही वसूल लें। पुलिस को अंदेशा हो चुका था कि बलराम मारा जा चुका है, तभी अपहर्ता अब कुछ भी लेकर निकल जाना चाहते हैं। अब किसे राखी बांधेंगी बलराम की पांच बहनेंअपहर्ताओं के हाथों मारा गया बलराम गुप्ता पांच बहनों का इकलौता भाई था। बहनें रक्षाबंधन पर राखी बांधने की तैयारी में जुटीं थीं पर बदमाशों ने वह कलाई ही छीन ली जिसपर वे राखी बांधने का अरमान सजाए हुए थीं। बलराम की चार बहनें बिट्टू, रेनू, गोली और सत्या बड़ी हैं जबकि खुशी उससे छोटी। दो बड़ी बहनों की शादी हो गई है। भाई की हत्या के बाद बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मां भी बेसुध है। इकलौते बेटे के खोने के गम में पूरा परिवार दहाड़े मारकर रो रहा है। अपहर्ताओं को थी जमीन बेचने की जानकारीकिराने की दुकान चलाने वाले महाजन गुप्ता के पास जंगलधूसड़ इलाके के बंगला चौराहे के पास कीमती जमीन थी। दस दिन पहले उन्होंने यह जमीन बेची थी। साथ ही कई और जमीन बिकवाने पर कमीशन भी मिला था। अपहर्ता जानते थे कि उनके पास मोटी रकम आई है। अपहर्ता गांव के ही थे इसलिए उन्हें सब इल्म था। उन्होंने महाजन गुप्ता के इकलौते बेटे को टार्गेट किया। वे जानते थे कि इकलौते बेटे के लिए महाजन पूरी रकम उन्हें दे देंगे। सिम कार्ड के जरिए अपहर्ता तक पहुंची पुलिसफोन कॉल को ट्रेस करते हुए पुलिस ने सिम कार्ड बेचने वाले दुकानदार रिंकू को दबोचा तो उसने बताया कि महाजन के गांव के दयानंद राजभर को सिम दिया है। इसके बाद दयानंद को पुलिस ने दबोच लिया। इसके बाद दयानंद ने अपहरण से लेकर हत्या तक के राज उगल दिए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3g8D7X1
गोरखपुर: समझ गई थी पुलिस, मारा गया बच्‍चा गोरखपुर: समझ गई थी पुलिस, मारा गया बच्‍चा Reviewed by IB CITY on 7:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.