दिल्‍ली: 29, 30 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्‍ली भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्‍लीवालों को खुशखबरी दी है। सोमवार को आईएमडी ने कहा कि दिल्‍ली में 29 और 30 जुलाई को भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने कहा कि निचले इलाकों और सड़कों में पानी भर सकता है जिससे बिजली और पानी की सप्‍लाई प्रभावित हो सकती है। अपनी एडवायजरी में मौसम विभाग ने कहा कि 'दिल्‍ली-एनसीआर में 29 और 30 जुलाई की शाम को एक से दो बार भारी बारिश होगी।' मॉनसून रहेगा दो दिन तक दिल्‍ली के पासIMD के रीजनल सेंटर हेड कुलदीप श्रीवास्‍तव ने बताया कि मॉनसून इस वक्‍त हिमालय के निचले इलाकों के करीब है। यह मंगलवार से दक्षिण की तरफ शिफ्ट होने लगेगा। मंगलवार शाम से गुरुवार तक यह दिल्‍ली-एनसीआर के करीब रहेगा। इस दौरान अरब सागर से दक्षिण और बंगाल की गाड़ी से पूर्व की ओर हवाएं चलेंगी जो हरियाणा, दिल्‍ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तर-पूर्वी राजस्‍थान पहुंचेगा। इस वजह से इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जुलाई में सामान्‍य से ज्‍यादा बारिशसफदरजंग ऑब्‍जर्वेटरी के अनुसार, जुलाई में अबतक दिल्ली में 226.8 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्‍य से 24 प्रतिशत ज्‍यादा है। पालम और लोधी स्‍टेशन पर भी सरप्‍लस बारिश दर्ज की गई है। दिल्‍ली में 25 जून को मॉनसून पहुंचा था। उसके बाद हुई बारिश में कई निचले इलाके डूब गए। बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालातबिहार में बाढ़ से प्रभावित 11 जिलों के कुछ और इलाके में सोमवार को पानी घुस जाने से स्थिति और बिगड़ गयी, जबकि असम में स्थिति थोड़ी ठीक हुई है। बिहार सरकार की एक बुलेटिन में कहा गया कि 11 प्रभावित जिलों के कुछ और इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच जाने से 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है और मृतकों की संख्या नहीं बढ़ी है और यह अब भी 10 है। बुलेटिन में कहा गया कि 11 जिलों के 93 प्रखंडों की 765 पंचायतों में 24.42 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। असम के हालात में सुधारअसम में बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है । प्रदेश के 33 में से 22 जिलों में 22.34 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं । राज्य से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है। राज्य के गोलाघाट जिले के बोकाहाट में एक व्यक्ति की मौत होने से इस साल बाढ़ और भूस्खलन से 129 लोगों की मौत हुई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि बाढ़ जनित घटनाओं में 103 लोगों और भूस्खलन में 26 की मौत हुई है। उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के बीच पिथौरागढ़ जिले में अलग-अलग घटनाओं में मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गयी। उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में कंधरपुर थाना अंतर्गत हरिहरपुर गांव में एक जलाशय में तीन लड़के डूब गए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3f9rhuh
दिल्‍ली: 29, 30 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट दिल्‍ली: 29, 30 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट Reviewed by IB CITY on 7:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.