नई दिल्लीराहुल गांधी के नए तेवरों को लेकर कांग्रेस में ही विरोध के स्वर उठ रहे हैं। गांधी परिवार के प्रति वफादारी के चलते कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं मगर दबी जुबान में चर्चा जोरों पर हैं। राहुल ने एक विडियो सीरीज शुरू की है जिसमें वह लगातार चीन के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमले कर रहे हैं। पार्टी में ऐसे लोगों की तादाद बढ़ रही है जो राहुल के अप्रोच पर सवाल उठा रहे हैं। इन विडियोज को लेकर राहुल किससे सलाह-मशवरा करते हैं, पार्टी के नेताओं को इसकी भी चिंता है। कांग्रेस के भीतर राहुल पर सवाल उठाने वाले एक नेता ने एनडीटीवी से कहा, 'वह हमसे बात नहीं करते और हमें नहीं पता कि उन्हें कौन सलाह दे रहा है।' सोमवार को कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से पूछा गया कि क्या राहुल गांधी के विडियोज पर उनसे बात हुई है तो उन्होंने रूखे लहजे में कहा कि वह रक्षा या विदेश मंत्री नहीं रहे हैं। उन्होंने साफ किया राहुल ने 'इन वीडियोज के लिए' उनकी राय नहीं ली है। जान-बूझकर बर्बाद हो रही कांग्रेस?हाल के दिनों में कांग्रेस ने दो बड़े राजनीतिक संकट में इतनी सुस्ती दिखाई कि भीतर यह बहस चलने लगी है कि क्या गांधी परिवार जान-बूझकर ऐसी घटनाएं होने दे रहा है। एक चर्चा यह भी है कि राहुल और सोनिया, दोनों की अलग-अलग टीमें उन्हें अलग दिशा में ले जा रही हैं। पार्टी अध्यक्ष छोड़ने के बावजूद राहुल गांधी उस ताकत का इस्तेमाल बिना किसी जिम्मेदारी के कर रहे हैं जिसे लेकर कांग्रेस में सवाल उठ रहे हैं। 'हमें बेकार समझते हैं राहुल गांधी'टीम सोनिया यह भी कहती है कि वे सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से पहले समझने की कोशिश करती हैं। एक नेता ने कहा, "वह हमसे बात करती हैं और एक राय बनाती हैं। सर्वदलीय बैठक में उनके प्रधानमंत्री से पूछे गए सवालों को देखिए।" जब पूछा गया कि उनके बेटे अलग रास्ते पर क्यों चलते हैं तो नेता ने कहा, "वह शायद सोचते हैं कि हम बेकार लोग हैं और उनके सलाहकार सबसे अच्छा जानते हैं।"
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3hDRsuU
राहुल से क्यों नाराज है कांग्रेसियों का एक खेमा?
Reviewed by IB CITY
on
7:47 AM
Rating:
No comments:
Thanks for visit IB City