एनबीटी संवाददाता, लखनऊ प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों का ग्राफ भी अब तेजी से ऊपर आता जा रहा है। रविवार को प्रदेश में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 41,641 पर पहुंच गई। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,741 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ यूपी रिकवरी के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गया। यूपी से ऊपर सिर्फ महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और आंध्रप्रदेश हैं। आंध्रप्रदेश में यूपी से महज 1,700 मरीज ज्यादा ठीक हुए हैं। माना जा रहा है कि जल्द यूपी देश में चौथे स्थान पर आ जाएगा। पहली बार 3 हजार पार हुए यूपी में मरीजप्रदेश में रविवार को पहली बार एक दिन में मरीजों का आंकड़ा 3 हजार पार हुआ है। रविवार को 3260 मरीज संक्रमित पाए गए जो अब तक की रेकॉर्ड संख्या है। पिछले पांच दिन से यूपी में रेकॉर्ड मरीज दर्ज हो रहे हैं। इसे मिलाकर अब यूपी में कुल मरीजों की संख्या 67752 हो गई है। वहीं रविवार को प्रदेश में 39 मरीजों ने कोरोना वायरस से दम तोड़ दिया। अब कोरोना से प्रदेश में कुल 1426 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी धीरे धीरे बढ़ रही है। रविवार को प्रदेश में कुल सक्रीय मरीजों की 23921 हो गई है। इन जिलों में मिले मरीजआगरा-20, अलीगढ़-46, अंबेडकरनगर-7, अमेठी-5, अमरोहा-60, औरैया-8, अयोध्या-91, आजमगढ़-58, बदायूं-13, बागपत-9, बलिया-128, बलरामपुर-5, बांदा-7, बाराबंकी-54, बरेली-101, बस्ती-41, बहराइच-24, भदोही-25, बिजनौर-3, बुलंदशहर-31, चंदौली-57, चित्रकूट-6, देवरिया-50, एटा-18, इटावा-17, फर्रुखाबाद-7, फतेहपुर-11, फिरोजाबाद-18, गौतमबुद्धनगर-110, गाजियाबाद-78, गाजीपुर-63, गोंडा-29, गोरखपुर-107, हमीरपुर-15, हरदोई-27, हाथरस-1, जालौन-2, जौनपुर-34, झांसी-84, कन्नौज-67, कानपुर देहात-21, कानपुर नगर-202, कासगंज-9, कौशांबी-7, कुशीनगर-28, लखीमपुर खीरी-13, ललितपुर-13, लखनऊ-449, महाराजगंज-20, महोबा-1, मैनपुरी-21, मथुरा-20, मऊ-24, मेरठ-31, मीरजापुर-39, मुरादाबाद-103, मुजफ्फरनगर-4, पीलीभीत-62, प्रतापगढ़-17, प्रयागराज-98, रायबरेली-84, रामपुर-44, सहारनपुर-47, संभल-15, संतकबीरनगर-17, शाहजहांपुर-76, शामली-17, श्रावस्ती 2, सिद्धार्थनगर-16, सीतापुर-36, सोनभद्र-12, सुलतानपुर-7, उन्नाव-43 और वाराणसी में 145 मरीज मिले हैं। टॉप जिलेलखनऊ-449 कानपुर नगर-202 वाराणसी-145 बलिया-128 नोएडा-110 लोवेस्ट जिले हापुड़ 0 हाथरस 1 महोबा 1 श्रावस्ती 2
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/301zaxK
कोरोना से रिकवरी में यूपी की टॉप-5 में एंट्री
Reviewed by IB CITY
on
7:47 AM
Rating:
No comments:
Thanks for visit IB City