कोरोना का खौफ, नोएडा में मास्क ही नहीं मिल रहे

दिल्ली-एनसीआर में के खौफ से लोग दहशत में हैं। नोएडा के बाजारों में सर्जिकल और एन95 की कमी हो गई है। कुछ लोगों ने यहां तक दावा किया कि मास्क को बाजार में उनकी तय कीमत से कहीं ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है। लोगों ने दावा कि आमतौर पर सर्जिकल मास्क 10 रुपये में मिलता है, जिसे 40 रुपये से भी ज्यादा में बेचा जा रहा है। वहीं N95 मास्क की कीमत करीब 150 रुपये के आसपास होता है जिसे 500 रुपये तक में बेचा जा रहा है। खत्म हो गए मास्क और सेक्टर 62 में एक निजी कंपनी में सीनियर मैनेजर, प्रिंस त्यागी ने बताया कि बाजार में मेडिकल स्टोर में N95 मास्क खत्म हो गए, इसलिए मुझे सर्जिकल मास्क खरीदना पड़ा। इसक अलावा लोगों ने बाजार में हैंड सैनिटाइजिंग जेल खत्म होने की भी शिकायत की है। गौतम बुद्ध नगर केमिस्ट असोसिएशन के प्रेसिडेंट अनूप खन्ना ने कहा नोएडा में वायरस के संदिग्ध मिलने के बाद सुबह 10 बजे के आसपास सैनिटाइजर्स की कमी हो गई। खन्ना ने पीटीआई को बताया, 'आम तौर एक फार्मेसी प्रतिदन 10 से 15 मास्क बेचती है, जिसकी संख्या आज 100 तक पहुंच गई। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई रिटेलर्स के पास स्टॉक खत्म हो गया, जबकि थोकविक्रेताओं के पास भी मास्क की कमी देखी गई।' उन्होंने बताया कि खासतौर पर N95 मास्क की भारी मांग देखी गई थी। हेल्थकेयर ऐक्सपर्ट्स वायरस से बचने के लिए इन मास्क के इस्तेमाल का सुझाव देते हैं। उन्होंने आगे बताया कि नॉवल कोरोना वायरस के चलते लोगों में मास्क की भारी मांग और पैनिक की स्थिति देखी गई। दिल्ली में दीवाली के समय सबसे ज्यादा पलूशन होने के समय भी ऐसी मांग नहीं देखी गई। खन्ना ने आगे बताया, 'मैंने पिछले 40 सालों में इंडस्ट्री में मास्क को लेकर इस तरह की पैनिक वाली स्थिति नहीं देखी है।' एमआरपी से ज्यादा कीमत पर बेचे जा रहे मास्क नोएडा के सेक्टर 18 माार्केट के प्रेसिडेंट सुशील जैन ने कहा कि उन्हें पता चला है कि कई दवा की दुकानों पर मास्कों को उनकी एमआरपी से ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह की स्थिति में मास्क की कीमतों को रेगुलेट कर देना चाहिए। जैन ने कहा, 'मास्क की मांग और सप्लाई का सीधा सिद्धांत है। इस तरह की स्थिति में जबकि लोग पैनिक हो चुके हैं। सरकार के पास एक सिस्टम होना चाहिए ताकि कीमतों और जरूरी प्रॉडक्ट्स की सप्लाई जैसी स्थिति को कंट्रोल किया जा सके।' सेक्टर 27 और सेक्टर 37 में दवा की दो दुकानों के मालिक संजय गुप्ता ने बताया कि लोग पूरे दिन मास्क और सैनिटाइजर्स की कमी से जूझते रहे। इन दोनों के लिए लोग पूरे दिन इधर-उधर दुकानों के चक्कर काटते रहे। उन्होंने आगे कहा, 'कल तक मैं औसतन 12-13 मास्क हर रोज बेचता था लेकिन आज मैंने 200 मास्क बेचे हैं। सारा स्टॉक खत्म हो चुका है और अब इनकी कमी हो गई है। हैंड सैनिटाइजर्स के साथ भी ऐसा ही है। हमारे पास सप्लाई के लिए स्टॉक नहीं है और कई दूसरी फार्मेसी के पास भी कमोबेश यही स्थिति है।' बता दें कि नोएडा में मंगलवार को दो प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए। स्कूल के एक बच्चे के पिता में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनके परिवार और करीबी लोगों को अलग रखा गया है। नोएडा के हेल्थ डिपार्टमेंट ने 6 लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है, इनमें 3 बच्चे और 3 बालिग लोग शामिल हैं। अभी इनके टेस्ट रिजल्ट आना बाकी है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2vzSy8F
कोरोना का खौफ, नोएडा में मास्क ही नहीं मिल रहे कोरोना का खौफ, नोएडा में मास्क ही नहीं मिल रहे Reviewed by IB CITY on 9:01 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.