कोविड-19 : खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने एक महीने का वेतन दान में दिया

Covid-19: Sports Minister Kiren Rijiju donated one month's salary Image Source : TWITTER/KIRENRIJIJU

दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा सांसदों को दिये गये निर्देश पर अपनी ओर से योगदान करते हुए कोविड-19 से लड़ने के लिये एक महीने का वेतन दान में दिया। मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये भाजपा के सभी सांसदों को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रूपये का योगदान देने को कहा था। 

रीजीजू ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष की घोषणा की।"

उन्होंने आगे लिखा "इसमें कम राशि के दान को भी स्वीकार किया जाता है। हमें भी अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिये भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। मैंने अपना एक महीने का वेतन दान कर दिया है।’’



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2vVCBtA
कोविड-19 : खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने एक महीने का वेतन दान में दिया कोविड-19 : खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने एक महीने का वेतन दान में दिया Reviewed by IB CITY on 6:49 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.