भारत में कोरोना: 854 लोग संक्रमित, 22 की मौत

नई दिल्ली देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को देश में 75 नए मामले सामने आने के बाद से संक्रमित लोगों की संख्या 769 पहुंच गई। सिर्फ शुक्रवार को ही कोरोना वायरस की वजह से 4 लोगों की जान गई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 17 हो गई है। अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण कुल 854 लोगों में फैल चुका है और 22 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। ये संक्रमण और ना फैले, इसीलिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। आइए जानते हैं आज शनिवार के दिन के कितने मामले कहां-कहां आए। यहां देखिए हर अपडेट। महाराष्ट्र में 6 नए मामले कोरोना वायरस के 6 नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। इसमें से 5 मुंबई के हैं और एक मामला नागपुर का है। इसी के साथ महाराष्ट्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 159 पर पहुंच चुकी है। ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की टाइमलाइन
1 मार्च तक 3
2 मार्च 6
5 मार्च 29
6 मार्च 30
7 मार्च 31
8 मार्च 34
9 मार्च 39
10 मार्च 45
12 मार्च 60
13 मार्च 76
14 मार्च 81
15 मार्च 98
16 मार्च 107
17 मार्च 114
18 मार्च 151
19 मार्च 173
20 मार्च 236
21 मार्च 315
22 मार्च 396
23 मार्च 480
24 मार्च 519
25 मार्च 606
26 मार्च 694
27 मार्च 769
28 मार्च 854*
*खबर लिखे जाने तक दुनिया पर भी एक नजर अब तक पूरी दुनिया में करीब 6 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 27 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण 1 लाख से भी अधिक लोगों में फैल चुका है और करीब 1700 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में अमेरिका सबसे ऊपर है। वहीं मौतों को देखा जाए तो इटली में सबसे अधिक मौतें हुई हैं, जहां 9 हजार से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है। बता दें कि इटली में संक्रमण करीब 86 हजार लोगों में फैला है। चीन में संक्रमण 82 हजार के करीब और मौतों का आंकड़ा 3300 के करीब आकर रुका हुआ है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33XuRnt
भारत में कोरोना: 854 लोग संक्रमित, 22 की मौत भारत में कोरोना: 854 लोग संक्रमित, 22 की मौत Reviewed by IB CITY on 9:32 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.