कमल निशान वाला मास्क लगाकर वोट डालनेपहुंचे नीतीश के मंत्री, बवाल

गया बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के दौरान गया सदर से बीजेपी प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार विवादों में फंस गए हैं। प्रेम कुमार वोट डालने के लिए मास्क लगाकर पहुंचे थे। बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार के मास्क पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का निशान बना हुआ था। इस वजह से वह विवादों में फंस गए हैं। विपक्षी दलों की ओर से सवाल उठाने पर प्रेम कुमार ने सफाई दी है। अपनी सफाई में प्रेम कुमार ने कहा कि मास्क लगाना जरूरी था, इसलिए पहना। जिस मास्क का हम प्रयोग कर रहे थे, उसी का इस्तेमाल किया था। वहां पर किसी दूसरे मास्क की व्यवस्था नहीं थी। इसलिए मेरे पास जो मास्क था, मैं वही पहनकर गया। हर कोई जानता है कि मैं कमल के फूल से प्रत्याशी हूं, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी। मैंने बस सुरक्षा के लिहाज से यह पहना था। पीएम मोदी भी फंस चुके हैं ऐसे ही विवाद में इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात में वोट डालने के दौरान पीएम मोदी की जैकेट पर कमल का निशान था, जिसे वह वोट डालने के बाद इशारों में दिखा रहे थे। इस वजह से पीएम मोदी विवादों में फंस गए थे। अब बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाला मास्क पहनकर विवादों में फंस गए हैं। इस गलती पर प्रेम कुमार के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि प्रेम कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यहां बता दें कि बूथ से 100 मीटर की दूरी तक कोई भी पार्टी चुनाव प्रचार नहीं कर सकती है। प्रेम कुमार ने यह गलती जानबूझकर की या भूलवश हुई है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। साइकिल से वोट डालने पहुंचे इससे पहले प्रेम कुमार साइकिल से वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह इसके जरिए बिहार और देश के लोगों को संदेश दे रहे थे कि पर्यावरण का ख्याल रखें। वाहनों का कम प्रयोग करें।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37KnqnC
कमल निशान वाला मास्क लगाकर वोट डालनेपहुंचे नीतीश के मंत्री, बवाल कमल निशान वाला मास्क लगाकर वोट डालनेपहुंचे नीतीश के मंत्री, बवाल Reviewed by IB CITY on 12:47 PM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.