Coronavirus : इटालियन फुटबॉल ने राष्ट्रीय अभ्यास केंद्र रोगियों के लिये खोला

Coronavirus: Italian football opens national practice center for patients - Image Source : GETTY IMAGES

चीन के बाद कोरोनावायरस का केंद्र बन चुका इटली में अभी तक इस कोविड-19 के कारण 7503 मौत हो चुकी है और लगभग 75 हजार लोग संक्रमित हैं। ऐसे विपदा भरी स्थिति में इटालियन फुटबॉल ने आगे आकर मदद देश की मदद करने का फैसला किया है। इटली के फुटबॉल प्रमुख ने गुरुवार को पुष्टि की कि टस्कनी के कवरसियानो में स्थित टीम के अभ्यास केंद्र को कोरोना वायरस के रोगियों के उपचार के लिये स्थानीय सरकारी संस्थाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। 

इटली फुटबॉल महासंघ (एफआईजीसी) के अध्यक्ष गैब्रिएले ग्रेविना ने कहा, ‘‘वर्तमान हालात में स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है और इसको सही रखना जरूरी है। यही वजह है कि एफआईजीसी कवरसियानो में स्थित केंद्र को मुश्किल में फंसे इतालवी लोगों के लिये खोल रहा है। ’’

टस्कनी में लगभग 3000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और यहां 142 लोगों की मौत हो चुकी है।

(With PTI Inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bs4Uih
Coronavirus : इटालियन फुटबॉल ने राष्ट्रीय अभ्यास केंद्र रोगियों के लिये खोला Coronavirus : इटालियन फुटबॉल ने राष्ट्रीय अभ्यास केंद्र रोगियों के लिये खोला Reviewed by IB CITY on 6:52 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.