...तो CAA पर PM मोदी के साथ आ गए ट्रंप?

नई दिल्ली एक तरफ देश के अलग-अलग शहरों में अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके परिवार का गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून () के विरोध के नाम पर उपद्रव किया जा रहा है। उपद्रव की टाइमिंग को लेकर गृह मंत्रालय को शक है कि कुछ ताकतें दुनिया के सामने भारत की छवि खराब करना चाहती हैं। गृह मंत्रालय की आशंका के मायने निकाले जाएं तो यह कह सकते हैं कि का विरोध करने वाले लोग चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस पर कुछ कहें। सीएए विरोधी लोग ट्रंप के इस दौरे का सहारा लेकर पूरी दुनिया तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में करीब एक लाख लोगों के बीच ट्रंप के दिए भाषण के मायने समझने की कोशिश की जाए तो कुछ और ही कहानी बयां होती दिख रही है। ट्रंप ने इशारों में किया CAA का समर्थन! मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रंप के करीब 30 मिनट के भाषण की दो लाइन गौर करने वाली रही। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और अमेरिका कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद की धमकियों से अपने लोगों की रक्षा करने के लिए काम कर रहे हैं। ट्रंप ने इसके बाद कहा कि प्रत्येक देश को सुरक्षित और नियंत्रित सीमा का अधिकार है। अमेरिका और भारत आतंकवाद को रोकने और ऐसी विचारधारा से लड़ने के लिये प्रतिबद्ध हैं। इन दोनों वाक्यों के मायने निकाले जाएं तो कहा जा सकता है कि ट्रंप ने बिना नाम लिए सीएए का कहीं ना कहीं समर्थन कर दिया है। ट्रंप ने कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को रोकने और प्रत्येक देश को सुरक्षित और नियंत्रित सीमा का अधिकार की बात कही है। भारत सरकार ने कहीं ना कहीं सीएए के जरिए इन्हीं दोनों लक्ष्यों को पूरा करने की कोशिश की है। ट्रंप के भाषण की मुख्य बातें-:
  • ट्रंप ने कारोबारी समझौते की दिशा में बढ़ने का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका देश भारत से प्यार करता है और हमेशा उसका वफादार दोस्त बना रहेगा।
  • ट्रंप ने कहा, ‘हमारी सीमाएं आतंकवादियों और आतंकवाद तथा किसी भी तरह के चरमपंथ के लिये हमेशा बंद रहेंगी । हम इस दिशा में काम कर रहे हैं कि जो हमारे नागरिकों के लिये खतरा पैदा करते हैं, उन्हें प्रवेश नहीं मिले और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़े। ’
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह नगर में अपने करीब 30 मिनट के भाषण में ट्रंप ने कहा, ‘प्रत्येक देश को सुरक्षित और नियंत्रित सीमा का अधिकार है । अमेरिका और भारत आतंकवाद को रोकने और ऐसी विचारधारा से लड़ने के लिये प्रतिबद्ध हैं।’
  • अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचने पर ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनका प्रशासन आतंकवादी संगठनों पर नकेल कसने और पाकिस्तान की धरती से संचालित आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए पाकिस्तान के साथ काफी सकारात्मक तरीके से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ उनके देश के संबंध अच्छे हैं। ट्रंप ने दक्षिण एशिया में तनाव में कमी, वृहद स्थिरता और सौहार्दपूर्ण भविष्य की कामना की।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच स्वाभाविक और स्थायी मित्रता है। भारत व्यक्तिगत स्वतंत्रता, कानून के शासन, हर इंसान की गरिमा का सम्मान करता है और यहां लोग सौहार्द के साथ अपने धर्म का पालन कर सकते हैं ।’
  • उन्होंने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, ईसाई और यहूदी, अमीर और गरीब सभी भारतीयों को अपने गौरवपूर्ण इतिहास और उज्ज्वल भविष्य पर गर्व करना चाहिए । उन्होंने कहा कि हम दुनियाभर में अपने गठबंधनों में तेजी से नई जान फूंक रहे हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/32lWtlv
...तो CAA पर PM मोदी के साथ आ गए ट्रंप? ...तो CAA पर PM मोदी के साथ आ गए ट्रंप? Reviewed by IB CITY on 8:48 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.