तमिलनाडु में सुबह फूटे पटाखे, PM ने दी बधाई

नई दिल्ली दीपावली के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों में लोगों के जश्न और आतिशबाजी की अनोखी तस्वीरें सामने आ रही हैं। दीपावली के मौके पर सरकारों द्वारा तय किए गए वक्त पर लोग अपने-अपने परिवार और दोस्तों के साथ आतिशबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं रविवार सुबह से ही तमाम सोशल साइट्स पर लोग अपने प्रियजनों को दीपावली की बधाई भी दे रहे हैं। रविवार को दीपावली के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय सरकार के तमाम मंत्रियों ने देशवासियों को शुभकामना दी है। दीपावली के मौके पर रविवार को चेन्ने में लोगों ने आतिशबाजी कर पूरे उल्लास के साथ दीपावली का जश्न मनाया। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के आधार पर तमिलनाडु की राज्य सरकार ने प्रदेश में आतिशबाजी के लिए सुबह 6 से 7 बजे तक और शाम को 7 से 8 बजे तक वक्त निर्धारित किया है। इसी तरह यूपी सरकार ने भी दीपावली पर रात 8 बजे से 10 बजे तक आतिशबाजी की अनुमति दी है। बीएसएफ जवानों ने भी मनाई दीवाली जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दिया जलाकर दीवाली मनाई। इन सैनिकों ने वहां पर साथी सैनिकों के साथ डांस किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर इन लोगों ने दीवाली का त्योहार मनाया। दीवाली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है। राजधानी दिल्ली में आतिशबाजी के लिए अलग-अलग स्थानों का चयन किया गया है और इसके लिए रात 8 से 10 बजे तक का वक्त भी निर्धारित है। आम लोगों को इस दौरान सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दी गई है। जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें: राष्ट्रपति दूसरी ओर रविवार सुबह देशवासियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया। राष्ट्रपति भवन ने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा,'दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें।' पीएम ने भी दी शुभकामनाएं इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2MPoITl
तमिलनाडु में सुबह फूटे पटाखे, PM ने दी बधाई तमिलनाडु में सुबह फूटे पटाखे, PM ने दी बधाई Reviewed by IB CITY on 11:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.