खट्टर, दुष्यंत की ताजपोशी आज, मंत्री कौन होगा

चंडीगढ़ दिवाली पर हरियाणा की नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा। बीजेपी एक बार फिर हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। शनिवार को खट्टर ने बताया कि जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला प्रदेश के डेप्युटी चीफ मिनिस्टर होंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, नई सरकार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और 6 बार से विधायक अनिल विज, बनवारी लाल, सीमा त्रिखा और जेजेपी के राम कुमार गौतम और ईश्वर सिंह को नई सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दे रहे 7 निर्दलीयों में देवी लाल के बेटे रंजीत सिंह चौटाला मंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। अनिल विज और संदीप सिंह का नाम आगेपिछली सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री रहे विज बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं और अंबाला कैंट से 6 बार विधायक रहे हैं। पिछली बार की खट्टर सरकार में विज स्वास्थय, खेल और युवा मामलों के मंत्री थे। विज के अलावा इस बार विधानसभा चुनाव में जीतने वाले पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह का नाम भी मंत्री पद की रेस में आगे माना जा रहा है। बता दें कि बीजेपी ने संदीप सिंह के अलावा इस बार विधानसभा चुनावों में पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट को भी चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन ये दोनों ही चुनाव हार गए। अन्य बीजेपी विधायकों में महिपाल ढांडा, घनश्याम शर्राफ, कमल गुप्ता, सुभाष सुधा और दीपक मांगला हैं जिन्हें मंत्री पद मिल सकता है। जाट चेहरा बनेगा मंत्री?ऐसी संभावना है कि खट्टर कैबिनेट में एक जाट चेहरा भी शामिल किया जा सकता है। हालांकि समस्या यह है कि बीजेपी के बड़े जाट चेहरे सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु और ओपी धनखड़ इसबार चुनाव नहीं चीत सके। ऐसे में बीजेपी की टिकट पर जीते 4 जाट विधायकों महिपाल ढांडा, प्रवीण डागर, कमलेश ढांडा और जेपी दयाल में से किसी को मंत्री पद दिया जा सकता है। दोपहर 2.15 बजे शपथ ग्रहण समारोहविधायक दल के नेता चुने गए खट्टर ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह हरियाणा राज भवन में रविवार दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। मनोहर लाल खट्टर ने यह तो बताया कि दुष्यंत चौटाला डेप्युटी चीफ मिनिस्टर होंगे लेकिन उन्होंने मंत्री पद की शपथ लेने विधायकों के नामों का खुलासा नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के चुनाव के नतीजे गुरुवार को आए, जिसमें कोई भी पार्टी बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पाई। बीजेपी को 40 सीटें मिली हैं। दुष्यंत चौटाला की जेजेपी को 10, कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत हासिल हुई है। बीजेपी, जेजेपी और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ सरकार बना रही है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2PlWTnj
खट्टर, दुष्यंत की ताजपोशी आज, मंत्री कौन होगा खट्टर, दुष्यंत की ताजपोशी आज, मंत्री कौन होगा Reviewed by IB CITY on 11:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.