कहां 'खो गए' उत्तराखंड पंचायत के 50 मेंबर्स?

प्रशांत झा, नैनीताल उत्‍तराखंड के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को चार जिलों के डीएम और एसएसपी को लिखा है कि वे कथित रूप से गुमशुदा हुए 50 जनप्रतिनिधियों को खोजें। मीडिया में आई ऐसी खबरों के बाद आयोग ने यह कदम उठाया है। हाल ही में ने पंचायत चुनावों के लिए दिशानिर्देश तय किए थे, इनमें चुनावों में धांधली रोकने के लिए समाचार माध्‍यमों में आई खबरों को शिकायत की तरह देखने का आदेश दिया था। ये 'गुमशुदा जनप्रतिनिधि' जिला और ब्‍लॉक पंचायत पदाधिकारी हैं जिनका चुनाव 21 अक्‍टूबर को हुआ था। इन जिलों और ब्‍लॉक पंचायतों के प्रमुखों के लिए दीपावली के बाद चुनाव होने हैं। प्रदेश चुनाव आयोग ने नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी गड़वाल जिलों के उच्‍चाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे इस मामले की जांच करें। सचिव के हस्‍ताक्षर वाले इस लेटर में लिखा है, 'खबरों के मुताबिक इन चार जिलों के आठ ब्‍लॉकों के 50 सदस्‍य गायब हो गए हैं। इसलिए अधिकारियों को इन गुमशुदा जन प्रतिनिधियों को खोजने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।' हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आयोग के सचिव रोशन लाल ने कहा कि यह पहली बार है जब चुनाव आयोग ने किसी खबर को औपचारिक शिकायत के रूप में लिया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2NjpG9B
कहां 'खो गए' उत्तराखंड पंचायत के 50 मेंबर्स? कहां 'खो गए' उत्तराखंड पंचायत के 50 मेंबर्स? Reviewed by IB CITY on 11:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.