नई दिल्ली भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर 57,000 नए केस दर्ज किए जो अबतक एक दिन में कोरोना मामलों की सबसे बड़ी उछाल है। अगर जुलाई महीने की बात की जाए तो सिर्फ इसी महीने में कोरोना के 11.1 लाख केस सामने आए हैं और 19,122 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। जून की तुलना में 2.8 गुना बढ़े केस अगर पिछले महीने यानी जून से तुलना की जाए तो जुलाई में 2.8 गुना केस बढ़ गए हैं, पिछले महीने तक कोरोना के करीब 4 लाख केस थे। ठीक इसी तरह जुलाई में मौतों का आंकड़ा जून की तुलना में 1.6 गुना ज्यादा रहा। जून तक कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 11,988 रहा। जुलाई में कोरोना की रफ्तार इतनी तेज थी कि सिर्फ आखिरी 15 दिनों में 7.3 लाख केस सामने आए। यह आंकड़ा जुलाई के पहले हाफ की तुलना में करीब दोगुना है। पढ़ें- लगातार चौथे दिन 50,000 से ज्यादा केस शुक्रवार को कोरोना के 57,151 नए केस सामने आए। आपको बता दें कि यह लगातार चौथा दिन था जब एक दिन में कोरोना के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को कोरोना की वजह 766 मौतें हुईं। गौरतलब है कि ये लगातार चौथा दिन था जब एक दिन में 750 से ज्यादा मौतें हुई हैं। 17 लाख के करीब पहुंच गए हैं कोरोना के मामले भारत में अबतक कोरोना के 16,96,780 केस सामने आए हैं जबकि 36,551 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। 10,95,647 लोग अबतक संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 5,64,582 ऐक्टिव केस हैं। (देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2DaxnxN
कोरोना की किलर रफ्तार, जुलाई में 11 लाख केस
Reviewed by IB CITY
on
5:47 AM
Rating:
No comments:
Thanks for visit IB City