लॉकडाउन पर केंद्र की नई शर्तें, ममता पार करेंगी लक्ष्मण रेखा?

कोलकाता पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में कुछ विशेष दिनों पर पूर्ण लॉकडाउन () लगाए जाने को लेकर केंद्र सरकार से चर्चा करेगी। के तहत केंद्र ने राज्य सरकारों के लिए कंटेनमेंट जोन से बाहर लॉकडाउन लगाने के लिए चर्चा करना अनिवार्य कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने आगामी 7, 11 और 12 सितंबर को राज्य में लॉकडाउन का ऐलान कर रखा है। यहां सोमवार 31 अगस्त के दिन भी पूर्ण लॉकडाउन है, जो कि रिवाइज्ड गाइडलाइन के आड़े नहीं आएगा। सितंबर में इन दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने के मुद्दे पर केंद्र से चर्चा करेगी। इस दौरान 100 लोगों के इकट्ठा होने और आवाजाही को लेकर भी चर्चा की जाएगी। केंद्र ने 'अनलॉक 4' के तहत बिना किसी पूर्व विचार-विमर्श के राज्यों को निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर कहीं भी लॉकडाउन लगाने की अनुमति नहीं दी है। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि राज्य में 7, 11, और 12 सितंबर को पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। 'अनलॉक 4' देशभर में एक सितंबर से प्रभाव में आएगा। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम लोग केंद्र सरकार से इस संबंध में चर्चा करेंगे और फिर फैसला करेंगे।' 'अनलॉक 4' के नियमों के मुताबिक राज्यों/केंद्रशासित क्षेत्रों के संबंधित जिले की वेबसाइट पर निषिद्ध क्षेत्रों की जानकारी देनी होगी और यह सूचना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ भी साझा करनी होगी। CM ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद सितंबर के तीन दिनों में लॉकडाउन का फैसला किया था। बैठक में यह भी तय हुआ था कि राज्य सरकार 20 सितंबर के पहले स्थिति की समीक्षा करेगी। Covid अडवाइजरी कमिटि ने पश्चिम बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति को जारी रखने की सलाह भी दी थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3hK1hYC
लॉकडाउन पर केंद्र की नई शर्तें, ममता पार करेंगी लक्ष्मण रेखा? लॉकडाउन पर केंद्र की नई शर्तें, ममता पार करेंगी लक्ष्मण रेखा? Reviewed by IB CITY on 10:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.