नई दिल्ली भारत में के संक्रमण की स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। बुधवार को देश में इस घातक वायरस के 76 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में देश में दर्ज हुए ये सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं, कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 60 हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 76,014 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं। भारत मे 33 लाख के पार कोरोना संक्रमित रिकॉर्ड संख्या में मिले मामलों के कारण देश में कोरोना से अबतक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 33,04,598 हो गया है। बुधवार को कोरोना मरीजों में हुई रिकॉर्ड वृद्धि दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किया गया तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले अमेरिका में 17 जुलाई को 76,930 और 25 जुलाई को 78,427 मामले सामने आए थे। टेस्ट की रफ्तार बढ़ने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा भारत में इससे पहले एक दिन में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में सबसे बड़ी उछाल 22 अगस्त को दर्ज की गई थी। उस दिन भारत में 70,488 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। वहीं, बीते मंगलवार को देश में 66 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले थे, जबकि सोमवार को 60 हजार से कम केस दर्ज हुए थे। माना जा रहा है कि देश में कोविड टेस्ट के बढ़ने के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। मरीजों की मृत्युदर में आ रही कमी कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा देश में कम होता दिखाई दे रहा है। पिछले 11 दिनों में देश में 10000 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जबकि इसके पहले 10 दिनों में ही 10000 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया था। इसी के साथ कोरोना वायरस मृत्युदर 1.8 फीसदी हो गई है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2D039xg
भारत में कोरोना ने फिर बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में 76 हजार से ज्यादा केस
Reviewed by IB CITY
on
9:47 AM
Rating:
No comments:
Thanks for visit IB City