लंदन| कोरोनावायरस के कारण रुकी पड़ी इंग्लिश प्रीमियर लीग आठ जून से दोबारा शुरू हो सकती है। द टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो लीग के आयोजक इसे 27 जून को खत्म करने के बारे में सोच रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम के खेले जा सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा 400 लोगों को मैचों में आने की इजाजत दी जा सकती है। अखबार के मुताबिक प्रीमियर लीग के आयोजकों ने संभावित शुरुआत का विचार अपने हितधारकों के सामने रखा है और वह ब्रिटिश सरकार से भी संपर्क में हैं।
दुनिया की सबसे अमीर लीग ईपीएल को 13 मार्च को कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था। एक बार जब लीग दोबारा शुरू होगी तब मैचों से पहले खिलाड़ियों की वायरस की जांच की जाएगी।
from India TV: sports Feed https://ift.tt/35aelRQ
No comments:
Thanks for visit IB City