दिल्ली में कोरोना से कितनी मौतें? मचा घमासान

नई दिल्ली दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ रहा है। लगातार दो दिन से वायरस के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच देश की राजधानी में कोरोना से मौत के आंकड़ों पर सियासी घमासान मच गया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर कोरोना से मौत के आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'कल रात तक दिल्ली में 1036 का दाह संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से हुआ है। परंतु मृत्यु का सरकारी आंकड़ा 392 है। असलियत- निगम बोध-439, पंजाबी बाग-389, आईटीओ-164, मंगोल पुरी-22, बुलंद मस्जिद-22। देर रात को- ताकि कोई अखबार न छाप सके। चुपके-चुपके जो जानकारी दे रही, वो भी आधी-अधूरी है।' पढ़ें: माकन ने अपने ट्वीट में कोरोना पर दिल्ली सीएमओ की ओर से जारी 29 मई का हेल्थ बुलेटिन भी शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली में कोरोना के अब तक 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, ऐक्टिव केस की संख्या 9,142 है। दरअसल दिल्ली में कोरोना वायरस के मृतकों की सूची में 82 नए नाम जोड़े गए थे। इनमें से मौत के 69 ऐसे मामले हैं जिसे इस सूची में देर से जोड़ा गया। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 13 लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले 34 दिन में बाकी 69 मौतें हुई हैं और इस सूची में इस संख्या को देर से शामिल किया गया है। पढ़ें: 'विज्ञापन में लुटाए करोड़ों, केजरीवाल के पास रणनीति नहीं' दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि दिन-प्रतिदिन जिस तरह कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं इससे लोगों के सामने अरविंद केजरीवाल सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत उजागर हो गई है। अखबारों में विज्ञापन देने के लिए सरकार पर सवाल उठाते हुए तिवारी ने कहा, 'यह साफ है कि विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है।' कांग्रेस बोली- देश में तीसरे नंबर पर पहुंची दिल्ली दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार ने कहा कि यह तथ्य हैरान करने वाला है कि संक्रमण के मामले में दिल्ली देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'महामारी से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार के पास कोई कारगर रणनीति ही नहीं है।' लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा मामले इससे पहले कोरोना के मामलों की जानकारी देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अब तक 398 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सिसोदिया ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि दिल्ली में स्वस्थ होने का प्रतिशत करीब 50 फीसदी तक है। उन्होंने कहा कि जब तक लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखते हैं तब तक अस्पताल आने की कोई जरूरत नहीं है और ऐसे करीब 80-90 फीसदी मरीज घर में ही आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि देर से मौत की सूची में शामिल जो नए मामले हैं उनमें से 52 लोगों की मौत सफदरजंग अस्पताल में हुई है। दिल्ली में संक्रमण के 1,106 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17386 हो गई है। इसमें से 7846 लोग ठीक हो चुके हैं।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XH6lEp
दिल्ली में कोरोना से कितनी मौतें? मचा घमासान दिल्ली में कोरोना से कितनी मौतें? मचा घमासान Reviewed by IB CITY on 8:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.