महाराष्ट्र: 1 दिन में 8,381 ने जीती कोरोना जंग

मुंबई कोरोना के मामलों में नंबर वन महाराष्ट्र से अच्छी खबर है। यहां एक दिन में 8 हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वहीं 24 घंटों में कोरोना के 2,682 नए मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि शुक्रवार को 8,381 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर घर चले गए। देश के किसी भी राज्य में यह एक दिन में ठीक हुए मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 26,997 हो गई है। यहां गुरुवार को 698 और बुधवार को 964 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी थी। आरोग्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 62,228 हो गई है। इनमें से 36,932 केस मुंबई में दर्ज हुए हैं। कोरोना से शुक्रवार को राज्य में 116 मौतें हुईं। मुंबई में सबसे ज्यादा 38 कोरोना मरीजों की मौत हुई। इस बीमारी से राज्य में अब तक 2,098 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। इनमें से 1,173 मौतें मुंबई में हुई हैं। शुक्रवार को मरने वाले 116 मरीजों में 77 पुरुष और 39 महिलाएं थीं। इनमें से 75 मरीजों को पहले से दूसरी बीमारियां भी थीं। पढ़ें: राज्य में करीब 2,211 पुलिसकर्मी अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें से 25 संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। अधिकारी ने कहा कि संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल पुलिसकर्मियों में से 16 मुंबई से, तीन अन्य नासिक ग्रामीण से, दो पुणे और एक-एक सोलापुर शहर, सोलापुर ग्रामीण, ठाणे और मुंबई एटीएस से हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन कोविड-19 रोगियों में से 249 पुलिस अधिकारी जबकि 1,962 कॉन्स्टेबल रैंक के कर्मी हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा कि अभी तक इनमें से 970 ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘कम से कम 116 कर्मी पिछले 24 घंटे में संक्रमित पाए गए। इस पूरे हफ्ते हर दिन 100 से अधिक पुलिसकर्मियों का लगातार संक्रमित पाया जाना जारी है।’


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2zIUVIj
महाराष्ट्र: 1 दिन में 8,381 ने जीती कोरोना जंग महाराष्ट्र: 1 दिन में 8,381 ने जीती कोरोना जंग Reviewed by IB CITY on 8:47 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.