34 साल इस हीरोइन ने 29 TV शो, 27 फिल्मों में किया काम, 1 गलती से तबाह करियर

भारतीय सिनेमा में ऐसे कई सेलिब्रिटी हुए जिन्हें बहुत जल्द सिनेमा में कामयाबी मिली लेकिन बाद में वे अचानक से पर्दे से गायब हो गए. क्योंकि कहीं न कहीं इन सेलेब्स की पर्सनल लाइफ में कोई ऐसी बड़ी समस्या आई कि वे बेकार कामों में लिप्त पाए है और फिर जब सुर्खियों में आए भी तो बुरी इमेज के साथ. आजकल ममता कुलकर्णी चर्चा में हैं जो कई तरह के विवादों में रह चुकी हैं लेकिन अब वे आध्यात्म के रास्ते पर हैं. बहरहाल, यहां हम एक अन्य दूसरी अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं जिसे नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है लेकिन बाद में उनकी एक गलती से न सिर्फ इमेज बेकार कर दी बल्कि उनका करियर भी दाव पर लगा दिया था. जबकि वो एक काबिल एक्ट्रेस रही है और उन्होंने फिल्मों से पहले टीवी पर भी अपने अभिनय से लोगों को इंप्रेस किया था.

from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/cldRs8M
34 साल इस हीरोइन ने 29 TV शो, 27 फिल्मों में किया काम, 1 गलती से तबाह करियर 34 साल इस हीरोइन ने 29 TV शो, 27 फिल्मों में किया काम, 1 गलती से तबाह करियर Reviewed by IB CITY on 12:01 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.