मुंबई. बॉलीवुड में 90 के दशक में सुपरस्टार रहे गोविंदा इकलौते स्टार हैं जिन्होंने एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और डांस में भी खूब धमाल मचाया. पर्दे पर गुंडों की पिटाई हो या फिर हीरोइन के साथ रोमांस हो गोविंदा ने लोगों को करीब 2.5 दशकों तक खूब गुदगुदाया. एक दौर था जब गोविंदा (Govinda) एक साथ 40 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन करियर के इस शिखर पर पहुंचने के लिए गोविंदा ने खूब मेहनत की और फिर नाम कमाया. गोविंदा अपनी सफलता का श्रेय हमेशा से ही अपनी मां को देते रहे हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि गोविंदा अपनी मां से बेशुमार प्यार करते थे और पिता को पसंद तक नहीं करते थे.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/dQb4jfP
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/dQb4jfP
मां से प्यार, मगर पिता से तकरार, सुपरस्टार के Father ने नहीं माना अपना बेटा
Reviewed by IB CITY
on
12:01 AM
Rating:
No comments:
Thanks for visit IB City