वकालत छोड़कर बने थे एक्टर, फ्री में करनी पड़ी पहली फिल्म, 20 साल बाद मिली 750 रुपये फीस

80 के दशक में जब एक ओर कमर्शियल सिनेमा बढ़ता जा रहा था. उस वक्त फारुख शेख (Farooq Sheikh) आर्ट सिनेमा करने में जुटे हुए थे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में तकरीबन 50 फिल्मों में काम किया. लेकिन ऐसे किरदार निभाए जिन्होंने लोगों के जहन पर अमिट छाप छोड़ी. फारुख शेख ने न सिर्फ फिल्मों में बल्कि छोटे पर्दे पर भी दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वह अपने सरल स्वभाव के लिए भी पहचाने जाते थे. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/oQJ1wu2
वकालत छोड़कर बने थे एक्टर, फ्री में करनी पड़ी पहली फिल्म, 20 साल बाद मिली 750 रुपये फीस वकालत छोड़कर बने थे एक्टर, फ्री में करनी पड़ी पहली फिल्म, 20 साल बाद मिली 750 रुपये फीस Reviewed by IB CITY on 5:01 AM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.