Shyam Benegal B’day: श्याम बेनेगल की फिल्में दिखाती हैं समाज की कड़वी सच्चाई, बदल देती हैं लोगों का नजरिया

श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) की फिल्मों की खासियत ये थी कि हीरो अक्सर निचले तबके से होता था. श्याम बेनेगल की फिल्में सिनेमाघर में बैठे दर्शकों का नजरिया बदल कर रख देती थी. श्याम ने साल 1974 में सबसे पहले फिल्म ‘अंकुर’ बनाई थी. इस फिल्म से ही दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने फिल्मी पर्दे पर कदम रखा था. जमींदारी प्रथा पर चोट करती इस फिल्म की जबरदस्त सराहना हुई.श्याम बेनेगल की फिल्म ‘अंकुर’ की चर्चा सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हुई. इस फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि ‘अंकुर’ को 40 से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड हासिल हुए.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/3pRzniU
Shyam Benegal B’day: श्याम बेनेगल की फिल्में दिखाती हैं समाज की कड़वी सच्चाई, बदल देती हैं लोगों का नजरिया Shyam Benegal B’day: श्याम बेनेगल की फिल्में दिखाती हैं समाज की कड़वी सच्चाई, बदल देती हैं लोगों का नजरिया Reviewed by IB CITY on 1:01 PM Rating: 5

No comments:

Thanks for visit IB City

Powered by Blogger.