नई दिल्ली पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच भारी तनाव के बीच अरुणाचल प्रदेश से लगती एलएसी में फिलहाल शांति है। चीन ने न तो यहां पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है और न ही सामान्य पैट्रोलिंग में कोई बदलाव दिख रहा है। पैट्रोलिंग के दौरान भी दोनों देशों के सैनिकों के बीच सामान्य व्यवहार ही किया जा रहा। दोनों के बीच सामान्य बातचीत भी है। हालांकि, भारतीय सेना ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए पूरे एलएसी सहित यहां भी तैनाती बढ़ाई है। एलएसी का यह हिस्सा पहले से ही संवेदनशील माना जाता है। गलवान में 15 जून की खूनी झड़प से पहले एलएसी में 1975 में भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। तब चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के तुलुंग ला में भारतीय पैट्रोलिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया था। एलएसी पर हर जगह भारतीय सेना अलर्ट सूत्रों के मुताबिक, ईस्टर्न लद्दाख में तनाव बढ़ने के बाद एलएसी में हर जगह भारतीय सेना अलर्ट है। तैनाती बढ़ाई गई है और संवेदनशील इलाकों में पैट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है। इसकी आंशका भी जताई जा रही थी कि में कोई हरकत कर सकता है, क्योंकि यह इलाका पहले से संवेदनशील रहा है और यहां पहले भी चीन के सैनिकों से कई बार झड़पें हो चुकी हैं। फिलहाल यहां स्थिति सामान्य लग रही है। एक अधिकारी ने कहा कि यहां के इलाकों में भारत और चीन की तरफ से भी सामान्य दिनों की तरह ही पैट्रोलिंग जारी है। पहले भी पैट्रोलिंग के दौरान जब दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ जाते थे, तो बात हो जाती थी और हाथ मिला लेते थे। पिछले कुछ समय तक कोविड-19 की वजह से हाथ मिलाने से परहेज किया गया, लेकिन अब फिर वहां सामान्य प्रैक्टिस ही जारी है। एक-दूसरे अधिकारी ने कहा कि अभी वहां हालात सामान्य लग रहे हैं, लेकिन हम चीन को कोई गलत हरकत करने का मौका भी नहीं देंगे। लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश की स्थितियां अलग उन्होंने कहा कि हमें आशंका थी कि चीन यहां भी कुछ हरकत कर सकता है, लेकिन फिलहाल सब सामान्य लग रहा है। हालांकि, हम हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस इलाके में काफी वक्त तक तैनात रहे एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश की स्थितियां अलग भी हैं। अरुणाचल प्रदेश में जहां हर जगह पहले से ही सैनिक तैनात हैं, वहीं लद्दाख में कई ऐसे इलाके हैं जहां पर स्थाई तैनाती नहीं थी और वहां दोनों देशों के सैनिक ही पट्रोलिंग के लिए आते थे और वापस चले जाते थे। जैसे पैंगोंग एरिया का फिंगर-4 का इलाका, वहां चीनी सैनिकों ने पहले भारतीय सैनिकों की पैट्रोलिंग रोकने की कोशिश की और फिर उस इलाके में आकर ही डट गए।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2A95F2S
अरुणाचल में चीन शांत, भारत ने बढ़ाई तैनाती
Reviewed by IB CITY
on
9:47 AM
Rating:
No comments:
Thanks for visit IB City